Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजAnnual Bhandara of Baba Balak Das Attracts Thousands in Gauriganj

बाबा बालक दास का भंडारा आज

गौरीगंज में बाबा बालक दास का वार्षिक भंडारा गुरुवार को आयोजित किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। भंडारे की तैयारी बुधवार शाम से शुरू हुई थी। दीपावली के बाद हर वर्ष यह आयोजन होता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 6 Nov 2024 04:28 PM
share Share

गौरीगंज। सिद्ध संत बाबा बालक दास का वार्षिक भंडारा गुरुवार को आयोजित किया गया है। भंडारे में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। भंडारे की तैयारी बुधवार की शाम से ही शुरू हो गई है। गौरीगंज के राजगढ़ वार्ड में बाबा बालक दास की समाधि स्थित है। बाबा बालक दास को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही आस पड़ोस के जनपदों के भी श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद बाबा बालक दास की स्मृति में बालभोग भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पिछले बुधवार से रामचरितमानस पाठ के बाद हनुमान जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिर श्रद्धालुओं द्वारा द्वितीय पाठ व राम नाम संकीर्तन ओम नमः शिवाय जाप के साथ मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बुधवार शाम से ही भंडारे की तैयारी शुरू हो गई। गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़े पूर्व सभासद सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि भंडारे में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें