Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Youth Commits Suicide Over Harassment for Dream 11 Winnings Four Accused

अमेठी: मानसिक प्रताड़ना से आजिज युवक फंदे से झूला

Gauriganj News - अमेठी के सरायखेमा गांव के राकेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने गांव के चार युवकों पर ड्रीम 11 में जीते पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 28 Aug 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी। संवाददाता मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा गांव निवासी एक युवक ने बीते मंगलवार की रात घर के अंदर कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने गांव के ही चार युवकों के विरुद्ध अपने पुत्र को गेम में जीते पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है।

सरायखेमा निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव पुत्र राम चन्दर यादव मंगलवार की रात घर के कमरे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। जब तक परिजन जान पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता रामचन्दर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र राकेश ने कुछ दिन पूर्व मोबाइल गेम ड्रीम 11 में 3 लाख 55 हजार रुपए जीता था। इसी पैसे को हड़पने के लिए गांव के ही चार युवकों ने फर्जी आईडी बनाकर राकेश को परेशान करना शुरू कर दिया। डर कर राकेश ने आरोपियों को 56 हजार रुपए दे भी दिया। जब आरोपी और पैसे मांगने लगे तो राकेश ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाकर मामले में सुलह करा लिया। आरोप है कि सुलह क बाद भी आरोपी राकेश को पैसे के लिए परेशान कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिससे परेशान होकर राकेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। इस संबंध में एसओ मुंशीगंज प्रेम चन्द्र गौतम ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही अनुराग जायसवाल, तूफान सिंह, विशाल सिंह व हंसराज मौर्य के विरुद्ध धोखाधड़ी व बेईमानी से संपत्ति हड़पने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें