Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Village Struggles for Open Defecation Free Status Amidst Panchayat Negligence

अमेठी--ग्राम प्रधान को नोटिस देकर मांगा जवाब

Gauriganj News - अमेठी में खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए धनराशि जारी की गई है, लेकिन ग्राम प्रधानों का सहयोग नहीं मिल रहा है। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। स्वच्छ भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--ग्राम प्रधान को नोटिस देकर मांगा जवाब

अमेठी। गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करके धनराशि जारी किया गया है। लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर डीपीआरओ ने जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल गांव घोषित करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत पालपुर के सचिव सुनील कुमार ने डीपीआरओ को बताया कि उनके प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान नेहा हैदर द्वारा आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्य कार्यों को भी नहीं शुरू कराया जा रहा है। जबकि संबंधित लेखपाल ने इसके लिए जगदीशपुर थाने के पास भूमि चिन्हित कर दिया है।

मामले में डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरू कराकर साक्ष्य सहित जवाब न देने पर संबंधित के खिलाफ पंचायत राज कानून के तहत कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। जिसके लिए ग्राम प्रधान खुद उत्तरदायी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें