प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व्यापारी
Gauriganj News - प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व्यापारी अमेठी। गुरुवार को एसपी अपर्णा रजत
प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व्यापारी अमेठी।
गुरुवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने फायर स्टेशन सभागार में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, सर्राफा व्यवसायियों, पेट्रोल पंप संचालकों, गेस्ट हाउस संचालकों आदि के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों को ऑपरेशन दृष्टि के तहत जागरूक करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील की। इसके साथ ही एसपी ने व्यापारियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निराकरण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान से बड़ी धनराशि लाने ले जाने के दौरान पुलिस की सहायता ले सकते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने एसपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एएसपी हरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।