अमेठी-इस बार 5848 गरीब बच्चों को मिलेगा प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश
अमेठी में इस बार 537 प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। 5848 सीटों पर चार चरणों में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन 1 से 19 दिसंबर तक लिए जाएंगे, और...
अमेठी। इस बार जिले में 537 प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलवाया जाएगा। दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के लिए 5848 सीटों पर चार चरणों में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इस बार प्रक्रिया दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाता है। इसमें बच्चों की 11 माह की फीस और किताब कॉपी का शुल्क सरकार अदा करती है। कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अब तक काफी विलंब से होती थी। वहीं इस बार सरकार ने इसमें सुधार करते हुए पूरी प्रक्रिया दिसंबर माह से ही शुरू करने को कहा है। प्रथम चरण में आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी। इसमें ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदनों की छंटनी के बाद 24 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से सीटे आवंटित की जाएगी और 27 दिसंबर को बच्चों को प्रवेश हेतु सूची निकाली जाएगी। इसके साथ ही चारों चरण की प्रक्रिया 19 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। इस बार जिले में योजना के अंतर्गत 537 प्राइवेट स्कूलों को पंजीकृत किया गया है। इनमें 5848 सीटों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
ये दिया जाता है लाभ
डीसी सामुदायिक शिक्षा प्रवीण सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 450 रुपए अधिकतम के हिसाब से 4950 रुपए की फीस विद्यालय को दी जाती है। जबकि बच्चों के अभिभावक के खाते में 5000 रुपये किताब, बैग औऱ स्टेशनरी के लिए दिए जाते हैं।
कोट-
आरटीई के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर माह से शुरू होगी। सभी आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। लॉटरी के माध्यम से गरीब बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा।
संजय तिवारी
बीएसए अमेठी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।