अमेठी-स्मृति ईरानी ने लिखा, घटना अत्यंत हृदय विदारक
अमेठी में शिक्षक परिवार के जघन्य हत्याकांड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे हृदय विदारक और निंदनीय बताया। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है,...
अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक परिवार के जघन्य हत्याकांड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद रही स्मृति ईरानी ने भी शोक व्यक्त किया है। स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक्स पर की गई पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि अमेठी में हुई आपराधिक घटना अत्यंत हृदय विदारक और निंदनीय है। पीड़ित परिवार के साथ सरकार पूरी गंभीरता के साथ खड़ी है और दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही हेतु कृत संकल्पित है। सोशल मीडिया पर छाया रहा शिक्षक हत्याकांड:सोशल मीडिया पर शिक्षक परिवार हत्याकांड गुरुवार शाम हत्याकांड के बाद से ही छाया रहा। अलग-अलग हैशटैग के साथ शुक्रवार को पूरे दिन देशभर के अकाउंट से पोस्ट आते रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेठी चंदन वर्मा दलित परिवार व दलित शिक्षक हैशटैग के साथ लोग अपनी बातें रख रहे थे। एक्स प्लेटफार्म पर 20 हजार से अधिक लोगों ने इस घटना को लेकर पोस्ट किया है। इसके साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगातार घटना की चर्चा होती रही। अकेले पुलिस विभाग ने सामूहिक हत्याकांड को लेकर एक्स पर हुए साढ़े पांच हजार से अधिक पोस्ट का जवाब दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।