Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Post Office Faces Continuous Issues with Aadhaar Card Printing Machine

डाकघर में आधार प्रिंटर खराब होने से परेशानी

Gauriganj News - अमेठी डाकघर में आधार कार्ड प्रिंटिंग मशीन लगातार खराब हो रही है, जिससे आवेदकों को परेशानी हो रही है। लोग सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन जब डाकघर खुलता है, तो मशीन खराब होने के कारण उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 11 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
डाकघर में आधार प्रिंटर खराब होने से परेशानी

अमेठी। संवाददाता डाकघर अमेठी में आधार कार्ड प्रिंट करने की मशीन लगातार खराब रहने के कारण आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए लोगों को कई हफ्ते पहले से नंबर लेना पड़ता है। लेकिन जब उनकी बारी आती है तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। क्योंकि तब तक प्रिंटर फिर से खराब हो जाता है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। लेकिन जब डाकघर खुलता है तो पता चलता है कि प्रिंटर मशीन खराब है। जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अमेठी डाकघर की आधार प्रिंटिंग मशीन आए दिन खराब रहती है। लेकिन इसे लेकर कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी डाकघर प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। जिससे आवेदकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

पोस्ट मास्टर ने दी सफाई

इस संबंध में जब अमेठी डाकघर के पोस्ट मास्टर राम आसरे सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह कुछ समय तक मशीन सही चली। लेकिन फिर खराब हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी प्रिंटर मशीन खराब थी, जिसे बनवाया गया था। लेकिन आज फिर से खराब हो गई। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग मशीन को जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें