अमेठी-चोरी की पांच बाइकों के साथ दो गिरफ्तार
अमेठी की एसओजी टीम और गौरीगंज पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइकों को बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने रायबरेली से बाइक...
अमेठी, संवाददाता। जिले की एसओजी टीम व गौरीगंज पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की पांच बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की रात लगभग 12 बजे एसओजी प्रभारी अनूप सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो युवक चारी की बाइक के साथ रायबरेली की तरफ से आ रहे हैं। जिस पर उन्होंने गौरीगंज कोतवाली के एसआई रमापति व पुलिस टीम के साथ सम्पतपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोककर पुलिस ने बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह बाइक उन्होंने रायबरेली रेलवे स्टेशन के पास से चोरी किया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सुनील कुमार निवासी ग्राम हनुमानगढी मजरे सराय महेशा थाना जायस व अख्तर हुसैन उर्फ राजू निवासी सम्पतपुर मजरे गुवावां थाना गौरीगंज के रूप में हुई। पुलिस ने जब आगे पूछताछ किया तो दोनों ने बाइकें चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेंचने की बात स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने गुवांवा मोड़ के पास स्थित जर्जर मकान के पीछे छिपाकर रखी चोरी की चार अन्य बाइकें बरामद कर लिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अख्तर हुसैन पर गैंगस्टर सहित 15 अपराधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज है। वहीं अभियुक्त सुनील पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।