Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Officials Hold Peace Committee Meeting for Upcoming Festivals

अमेठी--त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनायें

Gauriganj News - अमेठी में, डीएम निशा अनंत और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों जैसे महाशिवरात्रि, रमजान और होली के लिए पीस कमेटी की बैठक की। अधिकारियों और धर्मगुरुओं से शांतिपूर्ण त्योहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनायें

अमेठी। डीएम निशा अनंत व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, रमजान, होली व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद के अधिकारियों, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। डीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की। डीएम ने कहा कि इससे पूर्व जनपद में सभी त्योहारों को आप लोगों ने मिलजुल कर मनाया है। कहीं पर भी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। आप सभी ने अमेठी में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखा है इसी प्रकार अब आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने/फैलाने से रोकें तथा कोई भी चीज को बगैर समझे शेयर ना करें। कोई भी ऐसा कृत्य ना करें। जिससे किसी भी समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचे। एसपी ने उपस्थित लोगों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का दुष्प्रचार नहीं करेगा और ना ही कोई अफवाह फैलाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहारों को मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम अर्पित गुप्ता, एएसपी हरेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सम्भ्रांत नागरिक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें