अमेठी-अब पहली डोज के बाद 84 दिन बाद ही लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
मुसाफिरखाना। कोविड की दूसरी लहर में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।...
मुसाफिरखाना। कोविड की दूसरी लहर में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के साथ ही अनवरत रूप से कोविड वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है। जिले में कोविड वैक्सीन लगाने का काम 59 केंद्रों पर किया जा रहा है। जिसमें राजकीय कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में 26 सीएचसी और 30 पीएचसी क्रियाशील हैं। इसके साथ ही संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल जगदीशपुर और राधेश्याम सत्यप्रकाश हॉस्पिटल जगदीशपुर भी प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। मंगलवार को हिंदुस्तान टीम ने कुछ कोविड वैक्सीनशन सेंटरों की पड़ताल की। जिसके आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट प्रस्तुत है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमेठी जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लक्षित हेल्थ वर्कर की संख्या 7870 है। इनमें से 96.35 फीसदी को कोविड की प्रथम डोज और 87.27 फीसदी को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार लक्षित फ्रंट लाइन वर्कर 5787 में से 89.10 फीसदी को प्रथम और 84.21 फीसदी को दूसरी डोज दी जा चुकी है। लक्ष्य के सापेक्ष हाई रिस्क केसेज में 1 लाख 12 हजार 265 को कोविड की प्रथम डोज और 34 हजार 818 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।