Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Launches Water Literacy Campaign to Combat Decreasing Groundwater Levels

अमेठी-जल साक्षरता अभियान के लिए दल रवाना

Gauriganj News - अमेठी में जलसंचयन और जल स्वराज के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक दल रवाना हुआ। अमेठी जलबिरादरी द्वारा 26 से 2 मई तक कानपुर, लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी में जल विमर्श किया जाएगा। इस अभियान में कई प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 27 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-जल साक्षरता अभियान के लिए दल रवाना

अमेठी। चौमासे में होने वाली वर्षा का जलसंचयन कर गिरते भूगर्भ जल स्तर को उठाने तथा जल स्वराज से ग्राम स्वराज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक दल शनिवार को रवाना हुआ। अमेठी जलबिरादरी की ओर से जल साक्षरता अभियान दल 26 से 2 मई तक कानपुर, लखनऊ, रायबरेली एवं बाराबंकी जनपदों के शिक्षण संस्थानों में जल विमर्श करेगा। दल के संयोजक डा. अर्जुन पांडेय ने बताया कि जल साक्षरता अभियान में मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, पर्यावरणविद् पूर्व निदेशक गांधी शांति प्रतिष्ठान मीनू खरे, पूर्व डीजीपी डा. तहसीलदार सिंह, पूर्व कुलसचिव पीएन प्रसाद एवं दीपक मालवीय शामिल हैं। शनिवार को अमेठी से दल को माला पहनाकर रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें