Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Implements Zero Corruption Policy with CCTV Monitoring in Ration Shops

अमेठी--कोटे की दुकानों का कई बार होगा निरीक्षण

Gauriganj News - अमेठी में जीरो भ्रष्टाचार नीति के तहत खाद्य कार्यालय में कोटे की दुकानों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। उपजिलाधिकारी सीसीटीवी कैमरों से कार्यालय की निगरानी कर रहे हैं। आपूर्ति निरीक्षक ने कहा कि निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--कोटे की दुकानों का कई बार होगा निरीक्षण

अमेठी। क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में अपनाई जा रही जीरो भ्रष्टाचार की नीति के तहत कोटे की दुकानों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। उपजिलाधिकारी सीसीटीवी कैमरे से कार्यालय की निगरानी कर रहे हैं। ट्रांसपरेन्सी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में गिरती भारत की स्थिति तथा भ्रष्टाचार पर पड़ रहे सामाजिक और आर्थिक कुप्रभावों के तहत तहसील में स्थित आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय की कड़ी निगरानी सीसीटीवी ‌द्वारा की ‌जा रही है। आपूर्ति निरीक्षक शुभम चौधरी तथा सुषमा सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील कार्यालय को सीसीटीवी कैमरों को इंस्टाल करवाया गया है। आपूर्ति निरीक्षक प्रतिमाह उचित दर दुकानों के निरीक्षणों की संख्या बढ़ायी जायेगी। जिससे तहसील के अधिक से अधिक उचित दर दुकानों पर नजर रखी जा सके। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें