अमेठी-नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का हुआ चालान
Gauriganj News - अमेठी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान, दोपहिया और चार पहिया चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान किया गया। उप संभागीय परिवहन...
अमेठी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान किया गया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएम द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है कि पेट्रोल पंप पर इसके संबंध में होर्डिंग लगवाई जाए। जिसमें यह जिक्र होगा कि बाइक चालक तथा पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर सीसी टीवी कैमरा हमेशा सक्रिय रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।