Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi DM Inspects Under-Construction Medical and Nursing Colleges

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

Gauriganj News - अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत ने तिलोई में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था को समय पर काम पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 1 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

अमेठी। संवाददाता जिलाधिकारी निशा अनंत ने शनिवार को तिलोई में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को मानक के अनुसार समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

डीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य तीव्र गति से चलता पाया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से अब तक कराए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली। निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक, एडमिन ब्लाक, आवासीय ब्लाक, लैब आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल, रोड निर्माण, बायोमेडिकल वेस्ट आदि का समुचित प्रबंध करने, नाले की समय-समय पर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया। डीएम ने निर्माण इकाई को समस्त निर्माण कार्य तय समय में ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्वारा 16.5 एकड़ में कराया जा रहा है। जिसमें 300 बेड का अस्पताल, 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज/गर्ल्स हॉस्टल आदि का निर्माण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें