डीएम के सामने पांच फरियादियों ने सुनाई समस्या
अमेठी में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम निशा अनंत ने गौरीगंज कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और दो का तुरंत निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी...
अमेठी। शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने गौरीगंज कोतवाली में समस्याएं सुनी। कुल पांच फरियादियों ने डीएम के सामने अपनी समस्या रखी। जिनमें से दो का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। डीएम निशा अनंत ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए। जिन समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, तहसीलदार गौरीगंज नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गौरीगंज श्याम नरायण पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय सराय खेमा का निरीक्षण किया
डीएम निशा अनंत ने प्राथमिक विद्यालय सराय खेमा का निरीक्षण कर पठन पाठन व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने बच्चों से किताब पढ़ने को कहा। उन्होंने कम उपस्थिति पर अध्यापकों को उपस्थति बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके बाद विशेष अभियान के तहत मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।