गौरीगंज बस अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ
Gauriganj News - अमेठी। चिन्तामणि मिश्र जिला मुख्यालय गौरीगंज में बस अड्डे का निर्माण के लिए रास्ता
अमेठी। चिन्तामणि मिश्र जिला मुख्यालय गौरीगंज में बस अड्डे का निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही कि नए साल में बस अड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा। यह बस अड्डा नगर पालिका गौरीगंज के असैदापुर वार्ड में बनाया जाएगा। निर्माण के लिए जमीन राजस्व विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि पहुंच मार्ग के लिए विभाग जमीन खरीद हेतु बजट उपलब्ध कराएगा।
जिले के गठन को 14 साल पूरा होने के बाद भी अब तक मुख्यालय पर एक बस अड्डा नहीं बन पाया है। कस्बे में ब्लाक कार्यालय के सामने सुल्तानपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सड़क के दोनों किनारों को बस अड्डे का नाम दे दिया गया है और यहीं पर रायबरेली और सुल्तानपुर जाने वाली बसों का लंबे समय से ठहराव होता आ रहा है। बस अड्डे को लेकर पिछले 2 सालों से जमकर कागजी कसरत चल रही है। जिम्मेदारों ने अमेठी बाईपास पर स्थित असैदापुर वार्ड में एक जमीन बस अड्डे के लिए चिह्नित की थी। लगभग तीन बीघे जमीन को बस अड्डे के लिए आवंटित किया जाना था। जिसको लेकर कई बार राजस्व विभाग और रोडवेज विभाग के जिम्मेदारों ने जांच पड़ताल भी की। प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। लेकिन बात नहीं बन सकी। दरअसल बाईपास से लेकर बस अड्डे तक पहुंच मार्ग काश्तकारों के खेत से होकर गुजरना था। रोडवेज विभाग पूरी भूमि निशुल्क चाह रहा था। जबकि किसान निशुल्क जमीन देने पर राजी नहीं थे। इस बात को लेकर प्रस्ताव निरस्त हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।