Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAffordable Generic Medicines Cooperative Societies to Open Jan Aushadhi Centres in Amethi

पांच साधन सहकारी समितियों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

Gauriganj News - अमेठी में सहकारिता विभाग ने जन औषधि केन्द्र खोलने की योजना बनाई है। यह केन्द्र साधन सहकारी समितियों पर खोले जाएंगे ताकि ग्रामीणों को सस्ती दवाएं मिल सकें। पांच समितियों का चयन किया गया है, जिनमें से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
पांच साधन सहकारी समितियों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

अमेठी। संवाददाता लोगों को कम मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता विभाग साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने पांच साधन सहकारी समितियों का चयन किया है। जल्द ही चयनित समितियों पर ग्रामीणों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

साधन सहकारी समितियों को लोगों के लिए लाभप्रद बनाने और समितियों की आर्थिक स्थित सुधारने के लिए शासन द्वारा समितियों को बहुउद्देशीय समिति वी पैक्स नाम दिया गया है। अभी तक समितियां खाद बीज की बिक्री आदि के कार्य कार्य कर रही थी। अब इन्हें आमजन से जुड़े अन्य कार्यों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की गई है। समितियों पर जनसेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब समतियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी सहकारिता विभाग ने की है।

यहां पर खुलेंगे जन औषधि केन्द्र

जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए विभाग ने मुसाफिरखाना विकास खंड में स्थित साधन सहकारी समिति जमुवारी, शुकुल बाजार ब्लाक की समिति बाजार शुकुल व नीमपुर, जामो ब्लाक की कटारी और सिंहपुर ब्लाक की पन्हौंना धीरापुर का चयन किया गया है। जिसमें से जमुवारी समिति पर जन औषधि केन्द्र का लाइसेंस भी प्राप्त हो गया है। जबकि अन्य पर लाइसेंस की प्रकिया चल रही है।

कोट-

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए पांच समितियों का चयन किया गया है। जिन पर जल्द ही जन औषधि केन्द्र संचालित होंगे।

मित्रसेन वर्मा

एआर कोआपरेटिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें