Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजAccident on Purvanchal Expressway Seven Laborers Injured in Pickup Collision

पिकअप के पलटने से सात लोग घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप ने सामने से आ रही गाड़ी से टकराकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सात मजदूर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 28 Oct 2024 11:14 PM
share Share

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, वाराणसी से लखनऊ जा रही थी पिकअप शुकुल बाजार। संवाददाता

थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप के सामने से आ रही गाड़ी से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार सात मजदूर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सोमवार की भोर लगभग पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 61 के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही गाड़ी से टकराकर पलट गई। पिकअप वाराणसी से टेंट का सामान लादकर लखनऊ जा रही थी। घटना में पिकअप सवार बाराबंकी जिले के सतरिख के रहने वाले चालक दीपक (42), इसी जिले के बदोसरांय निवासी दीपू (18), सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के सेहरूवा निवासी गफ्फार (19), शिवपाल (27), शौकत अली (35), वीरेंद्र कुमार (18) व राम सिंह (35) घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया। जहां से राम सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ। एसएचओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें