अमेठी-सड़क दुर्घटना में महिला घायल
Gauriganj News - संग्रामपुर में एक 45 वर्षीय महिला, मालती, अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर यात्रा कर रही थी। रास्ते में एक बाइक को बचाते हुए उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 21 Dec 2024 09:17 PM
संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के भिटहरी सहजीपुर निवासी 45 वर्षीय मालती पत्नी भरतलाल शनिवार को अपने रिस्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर रिस्तेदारी जा रही थी। रास्ते में कालिकन-लोहिया नगर मार्ग पर मल्लूपुर विद्यालय के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक पर बैठी मालती गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।