Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंज337 New Constables Sworn in at CRPF Recruitment Ceremony in Bhadar

अमेठी-सीआरपीएफ के 337 नव आरक्षियों ने ली देश सेवा की शपथ

भादर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण केंद्र त्रिसुंडी में 337 नव आरक्षियों का दीक्षांत परेड और शपथग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी आरबी सिंह ने नव आरक्षियों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 16 Nov 2024 05:55 PM
share Share

भादर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण केंद्र त्रिसुंडी में शनिवार को 337 नव आरक्षियों का दीक्षांत परेड एवं शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी आरबी सिंह ने नव आरक्षियों के दस्ते का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। कमांडेंट आनन्द सिंह ने ने नव आरक्षियों को कर्तव्य एवं देश सेवा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के साथ ही नवआरक्षी पूर्ण रूप से सैनिक बन गये। इनकी तैनाती देश के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। 44 सप्ताह का दिया गया प्रशिक्षण:

सीआरपीएफ केन्द्र पर 14वें(ए) बैच के कुल 337 नव आरक्षियों को 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति, युद्ध अवरोध एवं प्रहार, निहत्थी लड़ाई, हथियार के साथ एवं खाली हाथ की कवायद, चार सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सर्वाइवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है।

सैनिकों को मिला सम्मान:प्रशिक्षण‌ के दौरान प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहे सैनिकों को डीआईजी आरबी सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ ऑल राउण्ड आरक्षी प्रशांत त्रिवेदी, सर्वश्रेष्ठ आउटडोर परमार गजेन्द्र सिंह, सर्वश्रेष्ठ इनडोर रोशन कुमार ठाकुर, सर्वश्रेष्ठ वैपन हैण्डलिंग बी शैलेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ ड्रिल जी. रवि पालु, बेस्ट इन-फिजिकल शिव ऑरॉन, सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज पटेल अविराज भारतभाई, बेस्ट इन बीओएसी मुकेश कुमार सिंह, बेस्ट सपोर्ट पर्सन चिपुरु प्रशांत, उत्कृष्ट प्रशिक्षक उप निरीक्षक डी. परसराम गंगाराम एवं उप निरीक्षक राजेश सदाशिव पाटिल को पुरस्कार मिला।

देश भक्ति संगीत एवं रणकौशल के गवाह बने दर्शक:दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नव आरक्षियों के जोशीले अंदाज और उत्साह के साथ देश भक्ति संगीत, रणकौशल और पंजाब प्रांत का भांगड़ा और असम राज्य का बिहू लोकनृत्य देख मौजूद दर्शक झूम उठे। समारोह में डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उप कमांडेंट विवेक पटेल, दुर्गेश तिवारी, अमित सिंह, पुष्कर सिंह बड़वाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें