Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj News2905 Children Selected Under RTE Scheme 921 Left Out in Lottery Process

अमेठी:आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित

Gauriganj News - आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित आरटीई में 2905 बच्चों का

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 15 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी:आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित

आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित

चार चरणों में पूरी हुई चयन प्रक्रिया

चौथे चरण के चयनित बच्चों को स्कूलों में दिलाया जा रहा प्रवेश

सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों में दिलाया जाता है अलाभित समूह के बच्चों को प्रवेश

अमेठी। संवाददाता

निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश दिलाने वाली आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) योजना के अंतर्गत जिले में इस वर्ष चार चरणों मे कुल 4807 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2905 बच्चों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। जबकि 921 बच्चे लॉटरी प्रक्रिया में चयन से वंचित रह गए।

आरटीई के तहत पहले चरण में 1866 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 995 बच्चों का अंतिम रूप से चयन हुआ। इस चरण में 1488 आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर दस्तावेजों की त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिए गए। जबकि 493 बच्चे लॉटरी प्रक्रिया में बाहर हो गए। दूसरे चरण में 1397 बच्चों ने आवेदन किया था। जिनमें से 773 का चयन हुआ। सत्यापन में 1025 आवेदन पत्र निरस्त किए गए और 252 बच्चे लॉटरी में चयन से वंचित रह गए। तीसरे चरण में 903 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 642 बच्चों का चयन किया गया। वहीं 755 आवेदन पत्रों को खारिज कर दिया गया और 113 बच्चे लॉटरी में बाहर रह गए। चौथे चरण में 641 आवेदन आए, जिनमें से 495 बच्चों को चयनित किया गया। इस दौरान 558 आवेदन निरस्त हुए और 63 बच्चे लॉटरी से वंचित रह गए।

बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन माध्यम से संपन्न की गई है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे दस्तावेजों की पूर्ति में लापरवाही न करें। ताकि भविष्य में उनके बच्चों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का परिणाम है कि हर वर्ष आरटीई योजना के प्रति अभिभावकों की भागीदारी बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें