स्कूल गई 13 वर्षीय छात्रा लापता, केस दर्ज
Gauriganj News - गौरीगंज में 13 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन लापता हो गई। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने स्कूल ड्रेस नहीं पहनी थी और शाम तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने अपहरण का...
गौरीगंज। संवाददाता घर से स्कूल के लिए गई 13 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्जकर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री बीते गुरुवार की सुबह पढ़ाई के लिए जनता इंटर कालेज कौहार के लिए गई थी। छात्रा ने स्कूल ड्रेस नहीं पहना था। शाम तक छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन वह नहीं मिली। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले में अपहरण का केस दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।