Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYouth Injured After Falling from Mela Special Train in Mauaima

चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक, नाजुक

Gangapar News - मऊआइमा में मेला स्पेशल ट्रेन से गिरकर संजीव कुमार पांडेय (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम को हुई जब ट्रेन में भीड़ के कारण वह संतुलन खोकर गिर पड़े। स्थानीय पुलिस ने उन्हें अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 4 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक, नाजुक

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मेला स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची मऊआइमा पुलिस ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। घटना मंगलवार शाम की है।

प्रयागराज से प्रतापगढ़ की ओर जा रही मेला स्पेशल ट्रेन मंगलवार शाम मऊआइमा कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के आगे पहुंची। इसी दौरान संजीव कुमार पांडेय (40) पुत्र हरिशंकर, निवासी ग्राम परशुरामपुर, थाना कौड़िहार, प्रतापगढ़ ट्रेन से गिर गया। युवक को गिरा देखकर लोग दौड़े। सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अचेतावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। चेतना लौटने पर संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण वह संतुलन खोकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। निजी वाहन से मऊआइमा पहुंचे परिजन युवक को घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें