नाचने के दौरान हुआ विवाद, लोगों ने की पिटाई
Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के चंदोपारा गांव में हल्दी रस्म के दौरान नाचने को लेकर

उतरांव थाना क्षेत्र के चंदोपारा गांव में हल्दी रस्म के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में मौका देखकर लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। पिटाई से आहत युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उतरांव थाना क्षेत्र के उतरांव गांव निवासी नागेंद्र सिंह 28 अप्रैल को उतरांव थाना क्षेत्र के चांदोपारा बहन के घर हल्दी रस्म के कार्यक्रम में रात के समय गया हुआ था। डांस के समय कुछ लोगों से विवाद हो गया। 29 अप्रैल की रात बारात में गया तो कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने के साथ उसकी बाइक तोड़ दी। नागेंद्र सिंह ने बुधवार को थाना उतरांव में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।