आठ मोबाइल फोन के साथ युवक को पकड़ा
Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के भावापुर हाईवे के समीप शुक्रवार को सोरांव पुलिस ने एक
इलाके के भावापुर हाईवे के समीप शुक्रवार को सोरांव पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। युवक की निशान देही पर पुलिस ने आठ स्मार्टफोन बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किया है। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी गांव निवासी साहिल पुत्र ज्ञानचंद के खिलाफ सोरांव थाने में दर्ज मुकदमे में खोज कर रही थी। पुलिस शुक्रवार को भवापुर गांव के सामने हाईवे के पास साहिल को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक सोरांव बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आठ स्मार्टफोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक मोबाइल चोरी कर बेचता था। पुलिस ने साहिल को दबोच कर पूछताछ के दौरान मोबाइल की बरामदगी की। साहिल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।