Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYoung Woman Attempts Suicide Over Unwanted Marriage in Mauaima

शादी से नाखुश युवती ने की खुदकुशी की कोशिश

Gangapar News - दुपट्टा का फंदा टूटने से बच गई जान मऊआइमा। शादी से नाखुश एक युवती ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 10 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
शादी से नाखुश युवती ने की खुदकुशी की कोशिश

शादी से नाखुश एक युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन दुपट्टा टूट जाने से उसकी जान बच गई। मामला मऊआइमा क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 12 मार्च को युवती की शादी तय की गई थी लेकिन युवती इस शादी से खुश नहीं थी। बावजूद इसके, परिवार ने उसकी शादी लड़की की पसंद के खिलाफ तय कर दी। शादी के निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे, लेकिन युवती ने कहीं और शादी की बात कहते हुए परिजनों द्वारा तय रिश्ते से शादी से इंकार कर दिया। जब परिवार ने दबाव बनाने की कोशिश की तो स्थिति बिगड़ गई। बताया गया कि नाराज परिजनों ने उसे पीट दिया। इससे आहत होकर युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि दुपट्टा टूट गया और वह जमीन पर गिर गई। बावजूद इसके, परिजन अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और तय स्थान पर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं, युवती ने धमकी दी है कि यदि जबरन उसकी शादी करवाई गई, तो वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाएगी। परिजन इस मामले में विचार-विमर्श में जुटे हैं। इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। इस संबंध में मऊआइमा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।