युवक ने काटी गले की नस, हालत गंभीर
Gangapar News - शंकरगढ़ के कपारी गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में ब्लेड से अपनी गले की नस काट ली। परिजन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया...

शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में एक युवक ने नशे की हालत में ब्लेड से अपना ही गले की नस काट ली। घटना के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया।
कपारी गांव निवासी 28 वर्षीरू संजय मिश्रा पुत्र भोला मिश्रा, मंगलवार को किसी बात को लेकर बेहद नाराज़ था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से नशे की लत से जूझ रहा था और इस आदत के चलते परिजन काफी परेशान रहता था। इसी तनाव के बीच युवक ने ब्लेड से अपने गले की नस काट ली, जिससे काफी खून बह गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि लोगों के बताने के अनुसार युवक नशे का आदी था और घटना की जानकारी अस्पताल के द्वारा मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।