Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYogi Government Prepares for Maha Kumbh Mock Drill Conducted for Emergency Response

मॉक ड्रिल: सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

Gangapar News - सैदाबाद। योगी सरकार महाकुम्भ के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 27 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

योगी सरकार महाकुम्भ के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है।  महाकुम्भ में जाने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थित में, समय से अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से कुम्भ मेला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दुर्घटना व दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार, समय से अस्पताल पहुंचाने संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिसबल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी महाकुम्भ असीम चौधरी व हंडिया उपजिलाधिकारी अविनाश यादव की अगुवाई में हंडिया के बगहा मोड़ पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पहले तो स्थानीय लोगों व राहगीरों को लगा कि बड़ी दुर्घटना हो गई है, जिसके चलते बड़ी भीड़ एकत्रित हो जाती है। सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो जाने का दृश्य क्रिएट किया जाता है। दुर्घटना की सूचना पर हंडिया पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचती है। सूचना पर दुर्घटनास्थल पर एंबुलेंस व फायरब्रिगेड पहुंचती है। एंबुलेंस के साथ आए चिकित्सक द्वारा पहले घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार किया जाता है। घायलों को पुलिस एंबुलेंसकर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाती है। हादसा होने पर पुलिस, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, एनएसजी, एसटीएफ, एटीस में समन्वय करना है। कोई भी दुर्घटना या घटना होने पर विभागों का समय पर पहुंचने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इस मौके पर एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्र, एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, हडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार अनुपम, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा डा सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें