सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पुलिस व नेताओं का लगा जमावड़ा
Gangapar News - सहसों। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को होना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को होना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा शनिवार को सहसों के पास झूंसी रोड स्थित कसेरुआ खुर्द में सुबह नौ बजे होना है। जिसके लिए दो दिन पहले से ही तैयारियां चल रही हैं। पास में ही हेलीपैड बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर एलआईयू, पुलिस, संगठन पदाधिकारी व नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था देख रहे पार्टी के गंगापार जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारी पूरी हो गई है। कार्यक्रम में भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी मुकम्मल की गई है। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबकम त्रिपाठी, अमरनाथ यादव, जिला अध्यक्ष कविता पटेल, उमेश तिवारी, किरन त्रिवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि लोग मौके का जायजा लेते हुए नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।