लकड़ी व्यापारी ने पुलिस पर लगाया पैसा छीनने का आरोप
Gangapar News - घूरपुर। घूरपुर क्षेत्र के एक लकड़ी व्यापारी ने घूरपुर पुलिस के दो सिपाहियों पर पैसा

घूरपुर क्षेत्र के एक लकड़ी व्यापारी ने घूरपुर पुलिस के दो सिपाहियों पर पैसा छीनने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी ने उच्च अधिकारियों से सिपाहियों की शिकायत की है। एक स्थानीय लकड़ी व्यापारी के अनुसार वह बुधवार की रात ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कराकर आ रहा था। आरोप है कि ट्रैक्टर ड्राइवर राशिद को बोगी गांव के सामने नहर पटरी पर घूरपुर थाने के दो सिपाहियों ने रोक लिया। ड्राइवर की सूचना पर व्यापारी पहुंचा तो सिपाहियों ने उसे डरा-धमकाकर उससे दो हजार रुपये छीन लिया। सुबह व्यापारी ने आपबीती बताई तो कस्बे के समाजसेवी कमल आनंद एडवोकेट ने एसीपी कौंधियारा और उच्च अधिकारियों से सिपाहियों की शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।