दुराचार के आरोप से महिला मुकरी, पुलिस ने लिपिक को छोड़ा
Gangapar News - नगर पंचायत लालगोपालगंज के वरिष्ठ लिपिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में पेश होकर 164 का बयान दर्ज कराने के दौरान आरोप से मुकर गई।...
शृंगवेरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
नगर पंचायत लालगोपालगंज के वरिष्ठ लिपिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में पेश होकर 164 का बयान दर्ज कराने के दौरान आरोप से मुकर गई। महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप सिरे से खारिज कर ऐसी किसी घटना को इनकार किया है। इसके बाद नवाबगंज थाने में बंद लिपिक को पुलिस ने गुरुवार की शाम रिहा कर दिया।
लालगोपालगंज कस्बे की एक महिला ने पखवाड़े भर पहले नगर पंचायत कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ नवाबगंज थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। नगर पंचायत कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात लिपिक को नवाबगंज पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए नगर पंचायत कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए थे। गुरुवार को पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया। अदालत के समक्ष पीड़ित महिला धारा 164 का बयान दर्ज कराने के दौरान आरोप से मुकर गई और लिपिक को निर्दोष बताते हुए घटना से इनकार कर दिया। अदालत में बयान के बाद नवाबगंज पुलिस ने हिरासत में लिए गए लिपिक को बुधवार शाम रिहा कर दिया। लिपिक के बरी होने पर नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।