Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारWoman Robbed of 25 000 at Bank of Baroda in Baraut Thieves Escape

बैंक में महिला से 25 हजार ले उड़े उचक्के

बरौत के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एक महिला ग्राहक का बैग से पच्चीस हज़ार रुपये चुरा लिया गया। महिला ने पानी पीते समय बैग पर ध्यान नहीं दिया और जब देखा तो बैग गायब था। लोगों ने आरोपियों को दौड़ाया लेकिन वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 1 Oct 2024 08:09 PM
share Share

बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। बरौत कस्बा स्थित टेला रोड बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उचक्के महिला ग्राहक का बैग में रखा पच्चीस हज़ार रुपया लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर बैंक परिसर में उपस्थित अन्य खाताधारक घबरा गए। लोगों ने आरोपियों को दौड़ाया लेकिन वे भागने में सफल रहे।

जानकीनगर मिश्री गांव निवासी सविता देवी पत्नी अशोक कुमार मंगलवार दोपहर बैंक से 25 हजार रुपये निकाले। पैसा बैग में रखकर बैंक परिसर में कुर्सी पर बैग रखकर पानी पीने लगी। पानी पीने के बाद जब महिला का ध्यान बैग की तरफ गया लेकिन बैग गायब था। उसके होश उड़ गए। घटना के बाद पीड़िता ने शोरगुल मचाया। एक युवक को जल्दबाजी में जाते देखा तो मौजूद गार्ड को शक हुआ। गार्ड व स्थानीय लोगो ने दौड़ाया तो वह तेजी से भागने लगा। जीटी रोड पर उसका एक साथी बाइक स्टार्ट करके उसका इंतजार कर रहा था। बाइक पर दोनों बैठकर हंडिया की ओर फरार हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी बरौत सौरभ पांडेय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमे युवक बैग लेकर फरार होता साफ दिखाई दे रहा है। मामले में बरौत चौकी इंचार्ज ने सीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़िता के परिजनों के ऊपर शक जाहिर किया है। थाना प्रभारी हंडिया बृज किशोर गौतम ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें