कूलर में उतरे करंट से महिला की गई जान, कोहराम
मेजा थाना क्षेत्र के समोगरा गांव में दिलीप भारतीया की पत्नी कूलर चालू करते समय करंट से बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। कूलर चालू करते समय उतरे करंट की चपेट में आकर महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजनों के द्वारा झुलसी महिला को करंट से छुड़ाकर आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां पर इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
मेजा थाना क्षेत्र के समोगरा गांव निवासी दिलीप भारतीया की 28 वर्षीय पत्नी मंगलवार की रात कूलर चालू करने गई थी। जैसे ही उसने कूलर को छुआ करंट की चपेट में आ गई जिसे करंट से छुड़ाकर परिजन आनन फानन में इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी रामनगर ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो महिला की मौत हो चुकी थी। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी की मौत से पति दिलीप भारतीया और दो बेटों, बेटियों सहित परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था। परिजनों के अनुसार दिवंगत महिला के सास की मौत का दसवां दिन था। दिवंगत महिला घर में जुटे रिस्तेदारों को गर्मी से बचने के लिए कूलर चलाने गई थी,करंट की चपेट में आ गई। बुधवार को सुबह दिवंगत महिला के शव का अंतिम संस्कार देवहटा गांव के गंगा घाट पर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।