Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारWinter Arrives in Shankargarh and Bara Blanket Vendors Set Up Shops

ठंड की दस्तक, बाजार में सज गया कंबल

बारा और शंकरगढ़ क्षेत्र में ठंडक का आगमन हो चुका है। लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं और बाजार में ऊनी कपड़े, रजाई और कंबल बिकने लगे हैं। राजस्थान के विक्रेता बारा में मखमली कंबल की दुकानें लगा रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 5 Nov 2024 04:19 PM
share Share

शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा एवं शंकरगढ़ क्षेत्र में ठंडक ने दस्तक दे दिया है। लोग गर्म कपड़े भी पहनना शुरू कर दिया है। बाजारों में ऊनी कपड़े, रजाई, गद्दे के साथ-साथ राजस्थान से कंबल विक्रेता भी बारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रंग-बिरंगे मखमली कंबलों की दुकानें सजा लिया है।

राजस्थान के कोटा निवासी नीरज, जीत, अर्जुन, मुकेश, भगवान आदि ने बताया कि इसके पहले प्रयागराज में कंबल का कारोबार करते थे परंतु इस बार बारा एवं शंकरगढ़ क्षेत्रों में दुकानें लगा रखी है। अभी तो बिक्री कम हो रही है परंतु पूरे ठंड तक लगभग दो-तीन महीने शंकरगढ़ में रहकर कारोबार करेंगे। बताया कि यहां कंबल 700 रुपए प्रति पीस से लेकर 2700 रुपए तक के कंबल है। दूसरी तरफ नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में भी रजाई गद्दों की फैंसी कंबल का भी बाजार लग चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें