Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWeather Changes Impact Farming Cold Conditions and Rain Forecast

मौसम के उतार चढ़ाव का खेती पर असर

Gangapar News - मौसम के उतार चढ़ाव का खेती पर असर-करछना।बीते दो दिनों से अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंड़ बढ गई है।साथ ही खेती पर भी असर पड़ रहा है।अगेती सरसों और फूल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 24 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

बीते दो दिनों से अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंड़ बढ गई है। साथ ही खेती पर भी असर पड़ रहा है। अगेती सरसों और फूल वाली फसलों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।मंगलवार को दिनभर आकाश में छाये बादलों से बारिश की आशंका बढ़ गई है।करछना के कई गांवों में कुछ किसानों की बोआई अभी शेष है। नवंबर माह में जिनके पास पानी का निजी साधन था और समय से बोआई किए थे ऐसे किसानों के गेहूं की फसल पहली सिंचाई के करीब आ गई है। नहरों में पानी का अभाव दिख रहा है और क्षेत्र के कई गांव में नलकूप खराब पड़े है। ऐसी स्थिति में बाकी किसानों को गेहूं की खेती के लिए विलंब हो रहा है। किसानों का कहना है कि नहरों में समय से पानी दिया जाए और कई गांवों में यांत्रिक खामियों के चलते बंद नलकूपों को ठीक कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें