पाइप बिछाने के नाम पर तोड़ डाली सड़क की पटरियां
Gangapar News - पाइप बिछाए जाने के नाम पर तोड़ डाली सड़क की पटरियांमेजा। पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जाने वाली पाइप लाइन बिछाए जाने

पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जाने वाली पाइप लाइन बिछाए जाने के नाम पर लोक निर्माण विभाग व इंटरनेट सेवा के लिए बिछाई गई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की पटरियों को पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग की पटरी संबधित ठेकेदार जब चाहता है, उखाड़ कर पाइप लाइन का कार्य कर रहा है। रामनगर के डोरवा चौराहे पर दिघिया चौकी मार्ग को ध्वस्त कर दिया गया, जल निगम की पाइप लाइन टूट जाने से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे करोड़ों रुपये से निर्मित हो रही सड़क के टूट जाने का भय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।