Water Supply Crisis in Hilly Villages 23 Tankers Deployed for Drinking Water कुछ पहाड़ी गांवों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Supply Crisis in Hilly Villages 23 Tankers Deployed for Drinking Water

कुछ पहाड़ी गांवों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू

Gangapar News - मांडा। मांडा के पेयजल प्रभावित दो दर्जन पहाड़ी गांवों के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराये

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
कुछ पहाड़ी गांवों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू

मांडा के पेयजल प्रभावित दो दर्जन पहाड़ी गांवों के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये 23 टैंकर से कुछ पहाड़ी गांवों में पेयजल की आपूर्ति शुरु कर दी गयी है, लेकिन नगर पंचायत भारतगंज के किसी भी वार्ड में अभी टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जरूरत नहीं है । गर्मी चरम पर पहुंचने के साथ ही पहाड़ी गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। एडीओ पंचायत मांडा रमाकांत पांडेय ने जानकारी दी कि मसौली ग्राम पंचायत के चपरतला, महुआरी खुर्द के मुसहर बस्ती, बदौआ, केड़वर, बेरी, पूरा लक्षण, पचेड़ा, सिरावल, धनावल, गजाधरपुर, मझिगवां, पियरी, नेवढ़िया बयालिस, हाटा, दोहथा आदिवासी बस्ती, दसवार, मांडा खास पहाड़ पर ऊंचडीह, कोसडा़ खुर्द, बनवारी खास व सुरवांदलापुर आदि गांवों में पेयजल संकट को देखते हुए 23 टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं।

अब कुछ गांवों में टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरु की गई है। सोनबरसा, मेहा और गेरुआडीह ग्राम पंचायत के टैंकर अभी खराब हैं। इन गांवों के टैंकर भी दो तीन दिन में सक्रिय हो जाएंगे। गांवों के अलावा नगर पंचायत भारतगंज के कार्यालय में भी पांच टैंकर नगर पंचायत के वार्ड एक आंबेडकर नगर सहित प्रभावित बस्ती के लिए सुरक्षित हैं, लेकिन कस्बे में पेयजल की कमी न होने के कारण किसी भी वार्ड में टैंकर से पेयजल आपूर्ति अभी शुरु नहीं हुई है। इस समय कुछ टैंकर नगर पंचायत के उन परिवारों को किराये पर दिये जा रहे हैं, जिनके यहां मांगलिक कार्यक्रम हैं, शेष तीन टैंकर नगर पंचायत कार्यालय में खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।