Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis in Samhan Village Construction Delayed Under Jal Jeevan Mission

जमीन के अभाव में अधर में लटकी समहन की पेयजल योजना

Gangapar News - जमीन के अभाव में अधर में लटकी समहन गांव की पेयजल योजना, हाईकोर्ट ने नियत की तारीख मेजा। हाईकोर्ट के आदेश पर समहन गांव में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत न

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के अभाव में अधर में लटकी समहन की पेयजल योजना

हाईकोर्ट के आदेश पर समहन गांव में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जिससे उक्त गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर से कठौली गांव से पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। गांव के अरूण कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, राजू मिश्र, राकेश पांडेय ने बताया कि पेयजल की सप्लाई सहीं ढंग से नहीं हो पा रही है। सरकारी जमीन उपलब्ध न होने से केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत समहन में ओवर हेड टैंक व नलकूप की स्थापना नहीं की जा सकी।

योजना अधर में देख गांव के अश्वनी कुमार दुबे हाईकोर्ट पहुंच जनहित याचिका दायर दायर की। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने डीएम प्रयागराज व ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करते हुए आठ जुलाई 2025 तक का समय निर्माण के लिए दे रखा है। हाईकोर्ट की नोटिस मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम दशरथ कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ समहन गांव पहुंच सरकारी जमीन की तलाश करवाई, लेकिन जमीन नहीं मिल सकी। नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने हल्का लेखपाल से जानकारी मांगी तो पता चला कि समहन गांव में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है। उधर जल निगम के अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुट्टी ने बताया कि उन्हें जैसे ही सरकारी जमीन मिल जाएगी। निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें