अभी से शुरू हो गया पेयजल संकट
Gangapar News - मांडा के पहाड़ी गांवों में अपेक्षित बरसात न होने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पेयजल संकट शुरु हो गया है। ज्यादातर हैंडपंप निष्क्रिय हो चुके हैं और कुओं का पानी भी मटमैला हो गया है। गांव वालों...

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। अपेक्षित बरसात न होने से मांडा के पहाड़ी गांवों में अभी से जलस्तर काफी नीचे चले जाने से पेयजल संकट शुरु हो गया है। गांवों के ज्यादातर हैंडपंप निष्क्रिय हो चुके हैं और कुओं का पानी मटमैला हो गया है।
मांडा दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में बसे उपरौध क्षेत्र के बेलहा कला गांव के ज्यादातर हैंडपंप जलस्तर काफी नीचे चले जाने से अभी से पानी देना बंद कर दिए हैं। बेलहा कला गांव में चिंतामणि के दरवाजे पर लगा इकलौता हैंडपंप ठीक होने के कारण गांव के लोगों की इस हैंडपंप पर भीड़ लगी रहती है। दूर से आकर महिलाएं सिर पर पानी लिए इस हैंडपंप से दूर स्थित अपने घर जाती हैं। हर साल इन पहाड़ी गांवों में मार्च महीने के अंत तक पेयजल संकट शुरु होता था, लेकिन इस बार बरसात न होने और समय से पहले तेज धूप होने से अभी से पेयजल संकट शुरु हो गया है। गांव के तमाम लोगों ने मांडा ब्लॉक व तहसील में प्रार्थना पत्र देकर सांसद, विधायक सहित विभिन्न कोटे से गांव लगे व निष्क्रिय हो चुके हैंडपंप के मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।