Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis Hits Farmers as Irrigation Officials Fail to Release Water

हप्तों पूर्व नहरों की हुई सफाई, फिर भी नहीं आया पानी

Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। एक तरफ पलेवा आए गेहूं की सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 5 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
हप्तों पूर्व नहरों की हुई सफाई, फिर भी नहीं आया पानी

एक तरफ पलेवा आए गेहूं की सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने से कुछ किसानों की खेती पिछड़ रही है, दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारी अभी साफ सफाई कराने के बाद भी पानी नही छोड़ रहे हैं। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के बेलन नहर प्रखंड की रामनगर रजबहा सहित इससे जुड़े कई अन्य माइनरों की हप्तों पूर्व साफ सफाई हो चुकी है। लेकिन अभी तक नहरें सूखी पड़ी हैं। जबकि क्षेत्र के हजारों किसान पानी के बिना न तो खेत का पलेवा कर पा रहे हैं और न ही गेहूं की बोआई और सिंचाई कर पा रहे हैं। जिस समय नहरों में लबालब पानी भरा होना चाहिए उस समय लापरवाह सिंचाई अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नहरों में पानी नही छोड़ा जा सका है। उरुवा ब्लॉक के अनेक गांवों के किसानों का कहना है कि रामनगर राजबहा व इससे जुड़ी उरुवा की अनेक माइनरों की नहरों में कभी भी समय पर पानी नहीं आता। जबकि इन नहरों से जुड़े ज्यादातर गांवों में नहर और बारिश के पानी के अलावा कोई अन्य माध्यम सिंचाई का नही है। इन नहरों के टेल पर बसे किसानों का यह भी कहना है कि साल में एक दो बार दो दो तीन दिन के लिए जब नहरों में पानी आता भी है तब केवल हेड के ही कुछ गांवों की खेती सिंचित होने के बाद नहर का पानी बंद हो जाता है,जिससे ज्यादातर किसान सिंचाई के लिए नहर के पानी से वंचित हो जाते हैं। किसानों ने बताया कि हमेशा जुलाई अगस्त माह तक नहरों की सफाई हो जाती थी,लेकिन इस वर्ष अब नहरों की सफाई हो रही है। खेत पलेवा और सरसों,गेंहू की सिचाई के लिए किसानों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तब सिंचाई अधिकारी व कर्मचारी नहरों की सफाई कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बेलन नहर प्रखण्ड की रामनगर राजबहा में देर से खोदाई और सफाई कराने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें