डीएपी के साथ-साथ पानी का भी संकट
Gangapar News - सैदाबाद में किसानों को डीएपी की कमी के साथ-साथ सिंचाई और पलेवा के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शारदा सहायक खंड 39 और रसूलपुर राजबहा में पानी की कमी के कारण किसान रबी की फसल नहीं बो पा...
सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। डीएपी के लिए मारामारी के बीच किसानों के सामने अब सिंचाई और पलेवा के पानी के लिए परेशान हैं।
शारदा सहायक खंड 39 व संबंधित रसूलपुर राजबहा में बीते काफी समय से पानी नहीं छोड़ा गया है। नहर में कभी कभार पानी छोड़ा जाता है। अक्सर रजबहे की सफाई होती रहती है। पानी ना होने से सैकड़ों किसान रबी की फसलों की बोआई नहीं कर पा रहे हैं। अब किसानों के पास एक ही विकल्प बचा है कि वे डीजल पंप सेट से सिंचाई करें। रामचन्द्र यादव, रामशंकर, महेश यादव, भदवा गांव के किसान राघवेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाल ने बताया कि नहर में पानी ना होने से निजी नलकूपों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।