कहीं जमीन ही नहीं मिली तो कहीं अभी हो रहा निर्माण
विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा की कई ग्राम पंचायतों में कूड़ा घर की जमीन आवंटित नहीं हुई है। 2023-24 में 29 पंचायतों के लिए कूड़ा घर स्वीकृत हुए थे, लेकिन 24 में अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है, जिससे कार्य ठप...
बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा के अधिकांश ग्राम पंचायतों में अभी तक कूड़ा घर की जमीन ही आवंटित ही नहीं हो पाई है और न ही सही तरीके से ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था है।
विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत 2023-24 में कुल 29 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा कूड़ा घर स्वीकृत हुआ था। इसमें से छह ग्राम पंचायतों ललई ,सुरवल चंदेल, नौढि़या तरहार, लौंदकला, अमिलिहा तरहार व कपारी में अभी निर्माण कार्य जारी है। 2924-25 में कुल 47 ग्राम पंचायतों का कूड़ा घर बनाने के लिए चिन्हित किया गया था। इसमें से 23 ग्राम पंचायतो में कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है लेकिन 24 ग्राम पंचायतों में अभी तक कूड़ा घर के लिए जमीन ही चिन्हित नहीं की गई है। इसके लिए कार्य ठप पड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।