एक ही रात में तीन घरों से लाखों का सामान समेटा
Gangapar News - हंडिया। कस्बा के वार्ड 13 में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों
कस्बा के वार्ड 13 में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने नगर पंचायत के कर्मचारी मकसूद अहमद के घर रात्रि में ताला तोड़कर अलमारी तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपये व जेवर उड़ा ले गए। वहीं कुछ दूरी पर शिराज अहमद राइन के घर में घुसकर अलमारी तोड़कर 15000 नकदी, कान की बाली व जंजीर और एक मोबाइल चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। इसी तरह महफूज के घर में चोरों ने घुसकर 5000 नकदी व मोबाइल अन्य सामान चोरी कर उठा ले गए लगातार तीन घरों की चोरी देखकर कस्बा के लोगो में दहशत रही। कुछ लोगों ने रात्रि एक बजे के करीब चोरी कर भागते हुए चोरों को दौड़ाया परंतु वह पकड़ से बाहर रहे हालांकि भागते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।