विटामिन सी गोली और कैप्सूल गायब, संतरा-नींबू के भाव चढ़े
देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। आपदा की घड़ी में बारा क्षेत्र के दवा व्यवसायी अधिक कमाई के चक्कर में परेशान हैं। बाजार से विटामिन सी की गोलियां और...
देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। आपदा की घड़ी में बारा क्षेत्र के दवा व्यवसायी अधिक कमाई के चक्कर में परेशान हैं। बाजार से विटामिन सी की गोलियां और कैप्सूल गायब हो गए हैं। साथ ही विटामिन सी बढ़ाने वाले फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। क्षेत्र के लोगों में निराशा है।
बारा क्षेत्र कोरोना वायरस की चपेट में है। लगभग हर गांव में कोई न कोई कोरोना वायरस के गिरफ्त में है। ऐसे आपदा काल में डॉक्टर लोगों को इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इम्यून सिस्टम विटामिन सी की गोलियां और कैप्सूल से मजबूत होता है। विटामिन सी इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाता है। इसके कारण क्षेत्र में विटामिन सी की गोलियों की मांग बढ़ गई है। मांग के अनुपात में आपूर्ति नहीं है। इसके कारण बारा, लोहगरा, शिवराजपुर, शंकरगढ़, नारीबारी आदि कस्बों के दवा की दुकानों पर विटामिन सी की गोलियां गायब है। दुकानदार दवाओं की आपूर्ति की कमी बता रहे हैं। सच्चाई यह है कि अधिक दाम देने वाले लोगों को दी जा रही है। दस रुपये पत्ते वाली गोलियां बीस से तीस रुपये में बेंची जा रही है। मजबूरन में लोग खरीद रहे हैं। बारा क्षेत्र के दवा कारोबारियों पर शासन के आदेश का कोई असर नहीं है। इसी तरह फल विक्रेता भी मनमानी कर रहे हैं। विटामिन सी बढ़ाने वाले फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस तरह के खट्टे फल आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर निकल गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार संतरा, कीवी, अंगूर, मालटा के दामों में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है। थोक मंडी में कम दाम होने के बाद भी दो गुनी कीमत पर क्षेत्र के दुकानदार फल बेंच रहे हैं। संतरा थोक बाजार से 50 रुपये किलो में खरीद कर 100-200 में बेचा जा रहा है। कीवी के दाम सुन क्रेताओं के दांत खट्टे हो जाते हैं। नीबू के भी दाम सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नीबू 150 रुपये किलो या 5-10 रुपये का एक बिक रहा है। विटामिन सी वाले फलों के दाम बढ़ा कर दुकानदार कोरोना काल का लाभ उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।