मकान के विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, कई घायल
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के कस्बा बरौत स्थित एक मकान को
हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के कस्बा बरौत स्थित एक मकान को लेकर शुक्रवार सुबह कस्बे में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष से लगभग दर्जनों लोग आए और विवाद करने लगे और दुकान में रखे सामान को बाहर फेंकने लगे जिसका विरोध करने पर वहां उपस्थित सभी को पीटकर घायल कर दिए। थोड़ी ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि एसीपी हंडिया तथा एसडीएम हंडिया सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घंटों समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि राम तरंग उर्फ ताड़क बिन्द व अनिल कुमार विन्द का मकान बना हुआ है जो लगभग 40 वर्ष पूर्व से जब रामतरंग उर्फ ताड़क बिन्द की तबीयत खराब हो गई तो इलाज कराने के लिए मकान दीपक कुमार पुत्र शेषमनि को बेच दिया। जिसको शिवसागर उर्फ़ बाबा आदि परिवार मिल कर उसी मकान में ताला लगा दिया, जिस कारण दोनों मे विवाद चल रहा था। जब शुक्रवार सुबह आठ बजे क्रेता दीपक कुमार व विक्रेता अनिल कुमार बिन्द ने अपने मकान में सामान रखने गए तो दोनों पक्षों मारपीट हो गई। जिसमे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से तीन को तथा दूसरे पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।