जसरा में पांच स्मैकियों और युवकों का उपद्रव, पांच गिरफ्तार
जसरा में मंगलवार को नशा करने वाले युवकों के बीच मारपीट हुई। एक घर में जमकर लाठी-डंडों से पिटाई हुई और दोनों पक्ष छत पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पांच युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि कई भागने...
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जसरा में मंगलवार शाम एक घर में जुटे स्मैकियों को बाहर से आए युवकों ने पिटाई शुरू कर दी। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होते होते यह सभी छत पर चले गए। फिर तो दोनों पक्ष एक दूसरे को कई लोगों की छत पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। स्मैकियों के उपद्रव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छत से ही पांच को गिरफ्तार कर लिया। कई युवक छत से कूद कर भाग निकले।
मंगलवार को दोपहर बाद जसरा के एक इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक घर में आधा दर्जन स्मैकिए दो पहिया वाहन को खड़ा कर घर के अंदर घुस गए। आरोप है कि इस घर में नशीला पदार्थ की बिक्री होने के साथ पीने पिलाने का कार्य होता है। नशीला पदार्थ पीने के बाद उसी घर में पड़े रहते हैं। थोड़ी देर बाद लगभग एक दर्जन युवक लाठी डंडों से लैस होकर इस घर के बाहर पहुंचे तथा घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। कुछ युवक घर की छत पर चढ़ गए तो पीछे से अन्य युवक भी छत पर चढ़ गए। आसपास के दर्जनों घरों की छतों पर कूदते फांदते लगभग 45 मिनट तक आपस में मारपीट करते रहे। वही घरों की छत पर जब कूदने और मारपीट की आवाज आई तो अंदर रह रही महिलाएं सहम गईं। महिलाओं ने घर के दरवाजे अंदर से बंदकर स्वजनों को फोन से सूचना दी। इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी युवक छत से कूद कर भागने लगे। पुलिस दोनों पक्ष के पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। घूरपुर पुलिस ने बताया कि नशे को लेकर आपस में विवाद हुआ है। रुपए के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है। वही एक पक्ष के लोगों ने बारा के रिगवा मोड़ से₹ 25000 रुपये छिनैती कर भागने का आरोप भी लगाया है। घूरपुर थाना के एसएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।