Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolence Erupts Between School Management and Bhim Army in Kheri Police Face Scrutiny

स्कूल में आंबेडकर की मूर्ति लगाने के मामले में मुकदमा

Gangapar News - कोरांव में भीम आर्मी और रामचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिव शंकर केसरी के बीच विवाद हुआ। प्रबंधक का आरोप है कि भीम आर्मी ने मूर्ति को लेकर दबाव डाला और मारपीट की। वहीं, भीम आर्मी ने प्रबंधक पर दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में आंबेडकर की मूर्ति लगाने के मामले में मुकदमा

कोरांव/ गिरगोंठा /लेड़ियारी हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल प्रबंधक और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल में खीरी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया है। दोनों पक्षों का अपना अपना आरोप है। लेकिन भीम आर्मी के दबाव का ऐसा असर हुआ कि खीरी पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

एक पक्ष के रामचरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिव शंकर केसरी का आरोप है कि विद्यालय में भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने रविवार को जबरन दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की। दुकान से 25 हजार रुपये भी लूट लिए। जबकि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रबंधक शिव शंकर केसरी ने मूर्ति लगवाने की बात कह कर दुकान पर बुलाया और वहां मारपीट की। घटना को लेकर रविवार रात्रि दोनों पक्ष ने खीरी थाने का घेराव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर तो ले लिया मगर केस भीम आर्मी के पक्ष से व्यापारियों पर दर्ज किया गया। सोमवार सुबह जब व्यापारियों को केस दर्ज होने की जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। व्यापारियों में आक्रोश की खबर खीरी पुलिस को हुई तो पुलिस ने इस पक्ष से भी केस दर्ज कर लिया है। सोमवार शाम एसीपी कौधियारा विवेक यादव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया,और मातहतों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें