Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsVillagers trouble due to the bridge being damaged

पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों राहगीरों को दिक्कत

Gangapar News - लालगोपालगंज कस्बा के मोहल्ला दुर्गागंज को जाने वाले मार्ग पर बनी क्रॉसिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत आ रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 20 Jan 2021 06:21 PM
share Share
Follow Us on

लालगोपालगंज कस्बा के मोहल्ला दुर्गागंज को जाने वाले मार्ग पर बनी क्रॉसिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत आ रही है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन ने शिकायत कर पुलिया निर्माण की मांग किया है।

जेठवारा मार्ग से दुर्गागंज मोहल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन वर्ष पहले इंटरलॉकिंग और क्रासिंग का निर्माण कराया गया था। विगत कई महीने से पुलिया टूट जाने से गांव वालों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर सड़क के दोनों ओर जंगली बबूल की झाड़ियों से सड़क अवरुद्ध है, वहीं दूसरी ओर पुलिया टूटने से विशेषकर रात को अधिक परेशानी होती है। चार पहिया वाहन गांव नहीं पहुंच रहे हैं। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन को सामूहिक रूप से शिकायत किया, परन्तु कार्रवाई न होने से नाराजगी है। इसी प्रकार गांव की नालियां भी ध्वस्त हो गई हैं। इससे गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। लोगों ने समाधान की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें