दांदूपुर गांव मे बूथ कैप्चरिंग के आरोप पर ग्रामीणो ने मतपत्र फाड़ा मतपेटिका तालाब मे फेंका
सोरांव के दांदूपुर गांव में चुनाव समापन के बाद एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान पर बवाल हो गया। ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों की मिलीभगत से हुई वोटिंग से...
सोरांव के दांदूपुर गांव में चुनाव समापन के बाद एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान पर बवाल हो गया। ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों की मिलीभगत से हुई वोटिंग से नाराज होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मतपत्र छीनकर फाड़ते हुए मत पेटिका को तालाब में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची सीओ सोरांव व एसपी गंगापार समेत बडी संख्या में फोर्स ने लाठी चार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ सोरांव की गाड़ी तोड़ दिया। सीओ अमिता सिंह बाल-बाल बच गईं। मौके पर पहुंचे डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने तालाब से मत पेटिका बरामद कर लिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
सोरांव थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में कुल 13 प्रत्याशी प्रधान के पद पर मैदान में हैं। आरोप है कि चुनाव शाम को छह बजे समाप्त होने के दौरान मतदानकर्मी को एक प्रत्याशी ने मिला लिया। अन्य प्रत्याशी के एजेंट को मतदान केंद्र से बाहर करने के बाद एक दर्जन मत पत्र एक विशेष प्रत्याशी के समर्थक को दे दिया। समर्थक मत पत्र पर मोहर मार रहे थे। इस दौरान मतदान केन्द्र की खिड़की से कुछ लोगों ने देखते ही शोर मचा दिया। गांव के सैकड़ों लोग एकत्र होकर मतपेटी को ले जाने का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गांव के लोगों बड़ी संख्या में पहुंचकर मतपेटी को निकाल कर पास के तालाब मे फेंक दिया। पुलिस के उपर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने हवा में फायर करते हुए अपनी जान किसी तरह से बचाया। सूचना पर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व आईजी केपी सिंह बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस लेकर गांव पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा कर भगाया। एसएसपी के आदेश पर तालाब में कुछ लोग कूदकर मतपेटी बरामद कर लिया है। मतपेटी को स्ट्रांग रूम में भेजा गया है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कोट-
मतदान समाप्त होने के बाद एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालवाने की बात को लेकर ग्रामीणों ने बवाल किया है। स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है। मतपेटिका बरामद कर लिया है। पूरे मामले की जांच हो रही है। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।- सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी प्रयागराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।