धार्मिक स्थल पर निर्माण होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उतरांव थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में धार्मिक स्थल पर निर्माण किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की है। शिकायत पर पुलिस ने...
जगतपुर। हिन्दुस्तान संवाद
उतरांव थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में धार्मिक स्थल पर निर्माण किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की है। शिकायत पर पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया है।
बड़गांव गांव में पटेल बस्ती में सदियों पुराना देवी चौरा और दुर्गा पूजा स्थल है। यह धार्मिक स्थल आबादी की जमीन पर है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति की ओर से देवी चौरा से सटाकर निर्माण किया जा रहा है जिससे देवी चौरा पर लोगो को पूजा पाठ में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से कब्जा कर लिये जाने से बारात और मांगलिक कार्य में देवी चौरा पर पहुंचना मुश्किल हो जायेगा। नाराज ग्रामीणों ने लामबंद होकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पंकज मिश्रा के घर पहुंचकर देवी चौरा से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।